Excellent IAS Academy की सफलता के 11 वर्ष
20 अगस्त 2010 को सिविल लाइंस बरेली में जिलाधीश आवास के सामने हमारे संस्थान एक्सीलेंट आईएएस एकैडमी की स्थापना हुई | उस समय बरेली में एकमात्र सिविल सेवा परीक्षा की ही तैयारी हेतु एक भी संस्थान नहीं था | कुछ संस्थान थे जो हर परीक्षा की तैयारी करवाते थे |उस दौर में हमने उच्च गुणवत्ता के मानकों तथा छात्रों की आर्थिक क्षमता को दृष्टिगत रखते हुए बरेली में रहकर ही उनके सपनों को साकार करने हेतु इस संस्थान की स्थापना की | हमने उस परंपरा की स्थापना की जिसकी बदौलत आज बरेली में सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी का एक सकारात्मक वातावरण बना है |
यह संस्थान हमारे पहले बैच के छात्रों के भावात्मक आग्रह और सहयोग से स्थापित हुआ था| हमें इस बात की अत्यंत खुशी है कि उस बैच के अधिकांश छात्र इस समय प्रदेश के विभिन्न जिलों में निष्ठा पूर्वक प्रशासनिक अधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं | तब से ही हमारे संस्थान के प्रत्येक बैच के छात्र-छात्राएं देश और प्रदेश सरकार की उच्च सेवाओं में चयनित होकर एक्सीलेंट आईएएस एकैडमी और मुझे गौरवान्वित करते रहे हैं| मुझे खुशी है कि हमारे संस्थान से चयनित छात्र-छात्राएं अपनी अपनी सेवाओं के अंतर्गत कर्तव्य निष्ठा और कार्य दक्षता के साथ अपनी पहचान छोड़ने में सफल रहे हैं | प्रारंभ से ही शिक्षण कार्य के दौरान मेरी कोशिश रही है कि छात्रों को न केवल एक सम्मानजनक नौकरी प्राप्त हो बल्कि वे देश-प्रदेश के एक सम्मानित और जिम्मेदार लोक सेवक के रूप में अपनी छाप भी छोड़ने में सफल हो |
हमें यह कहते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि हमारे छात्र इस कसौटी पर खरे साबित हुए हैं | संदीप जयसवाल,अमित उपाध्याय,कुलदीप दिनकर, इतेंद्र पाल सिंह,राजेश कुमार सिंह ,फरजंद अली, गुंजन सक्सैना,आशीष शर्मा, अजरा बी, अनिल सिंह ,प्रीति पाल, अनेक पाल सिंह, कवयन खंडेलवाल हरपाल सागर इत्यादि सफल छात्र-छात्राओं की एक लंबी श्रृंखला है | जिन सफल छात्रों के नामों का उल्लेख करना यहां पर भूल गया,हूं मुझे उम्मीद है कि वे इसे अन्यथा नहीं लेंगे | जो छात्र-छात्राएं अभी प्रयासरत हैं, हम उनके शीघ्र सफल होने की कामना करते हैं और प्रत्येक स्तर पर उनके मार्गदर्शन हेतु सतत और सहर्ष तैयार हैं | आदेश कुमार सिंह ,आशीष कुमार सिंह ,लवी सिंह, प्रांजली मिश्रा, अहिबरन सिंह, सुमित कुमार सिंह तोमर, मोनिका ,रोली, रेनू गंगवार ,शुभम सक्सेना, रुचि बिष्ट , पवित्र कुमार, उपदेश कुमार ,दीपक मौर्य जैसे छात्र सफलता के कगार पर हैं |मुझे विश्वास है कि अति शीघ्र इनका नाम भी सफल छात्रों की सूची में जुड़ेगा|
इस मौके पर हम अपने संस्थान के अन्य विशेषज्ञ शिक्षकों श्री विजय कुमार मिश्रा , श्री अखिलेश राजपूत, श्री मुकेश रेजा, श्री पुनीत जौहरी ,श्री विवेक वार्ष्णेय, श्री विवेक कुमार मिश्र, श्री एस एम जकी, श्री अशोक यादव , श्री मुशीर खान पवन अग्रवाल के भी आभारी हैं जिनका उच्च कोटि का मार्गदर्शन छात्रों को उपलब्ध हुआ | इस मौके पर मैं अपने प्रिय छात्र सुमित तोमर का भी आभार व्यक्त करना चाहता हूं जिन्होंने संस्थान के साथ जुड़कर इसे सफल बनाने में योगदान दिया |
एक्सीलेंट आईएएस अकैडमी ने स्वयं को सामाजिक सरोकार से भी सदैव जोड़े रखा है| जिस समय दिल्ली में दामिनी के साथ बर्बरता की गई और पूरे देश में एक आंदोलन का माहौल बना उस समय हमारे संस्थान के द्वारा भी आंदोलन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और उनके सहयोग से " दुर्गा के देश में दामिनी का दर्द " नामक एक पुस्तिका का प्रकाशन भी संस्थान के द्वारा किया गया जिसमें पारुल दीक्षित सहित उस समय के सभी छात्र छात्राओं का योगदान रहा |तत्कालीन और वर्तमान शहर विधायक श्री अरुण कुमार जी के भी हम आभारी हैं कि उन्होंने बिना किसी पूर्व परिचय के इस पुस्तिका के विमोचन के हमारे अनुरोध को स्वीकार किया और हमारा उत्साहवर्धन किया | मेरी नजर में वे एक सच्चे जनप्रतिनिधि हैं |
सबसे खास बात यह है कि इस संस्थान की स्थापना के बाद से लेकर अब तक निरंतर प्रतिदिन लगभग 12 घंटे से भी अधिक परिश्रम करने के बावजूद मैंने स्वयं को कभी थका हुआ और निराश महसूस नहीं किया तो इसका श्रेय हमारे छात्र-छात्राओं को ही जाता है जिन्होंने हमें भरपूर सम्मान दिया है, मेरी उम्मीद से कहीं अधिक | यहां तक कि सफल हो जाने के बाद भी उन्होंने लगातार मुझसे संपर्क बनाए रखा है और मुझसे छात्रवत ही मिलते रहे हैं| ऐसा कहते समय मेरे मानस पटल पर डॉक्टर इतेंद्र पाल सिंह,राजकुमार और हरपाल का नाम विशेष रूप से आ रहा है| मुझे लगता है कि यही हमारी वास्तविक पूंजी और उपलब्धि है|
प्रतिवर्ष स्थापना दिवस 20 अगस्त को या अगस्त महीने के अंतिम रविवार को मनाया जाता रहा है जिसमें हमारे सभी छात्र छात्राएं बौद्धिकता और मनोरंजन से युक्त रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करते रहे हैं| किंतु कोरोना महाआपदा के कारण वर्ष 2020 और वर्ष 2021 में हम स्थापना दिवस आयोजित नहीं कर पाए इसका जिसका हमें अफसोस है| उम्मीद है, आगामी वर्ष में हम पुनः धूमधाम से अपने संस्थान के स्थापना दिवस को मना पाएंगे | इस अवसर पर यह बतलाते हुए हर्ष हो रहा है कि सिविल सेवा परीक्षा ( IAS/PCS )के साथ-साथ न्यायिक सेवा संबंधी परीक्षाओं ( PCS-J/HJS/APO )की तैयारी भी अब हमारे संस्थान के द्वारा करवाई जाएगी|
हमारे संस्थान का धेय वाक्य ही है - " •••सपने जहां साकार होते हैं|" हम इस पर अब तक खरे रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि भविष्य में भी यह परंपरा कायम रहेगी| व्यवसायिक आडंबर और थोथे प्रचार में हमारा विश्वास नहीं है| हम अपने कर्म पर विश्वास करते हैं और अपने छात्रों को भी इसी की सीख देते हैं | हम विगत 11 वर्षों से अध्यापन के दौरान अपने छात्रों से कहते रहे हैं कि -
"तपकर संघर्षों में हो जो निखरते हैं ,वे कुंदन है|
घिसकर पत्थर पर भी जो महकते हैं,वे चंदन हैं |
जलाकर आग में खुद को जिंदगी औरों को जो दें,
संसार में वे लोग मर के भी चिरंतन है |"
एक छात्र और लोक सेवक का यही आदर्श होना चाहिए | महत्वाकांक्षी छात्रों के लिए इस अवसर पर मैं यह भी सूचित कर रहा हूं कि सिविल सेवा परीक्षा हेतु नए बैच का प्रारंभ आगामी 7 सितंबर को नि:शुल्क वर्कशॉप के साथ होने जा रहा है | इच्छुक छात्र/ अभ्यार्थी इस अवसर का लाभ उठाएं|
इस मौके पर प्रस्तुत है विगत वर्षों के स्थापना दिवस की कुछ झलकियां-
© Copyright - excellentiasacademy.com | Designed by : WebStock.In